आढ़ती एसोसिएशन से बैठक करेंगे कृषि मंत्री, हरियाणा में 6 दिन से जारी हड़ताल हो सकती है खत्म

9/24/2022 5:39:37 PM

दिल्ली(कमल कंसल): ई-ट्रेडिंग समेत कई मांगों को लेकर पिछले 5 दिन से हड़ताल कर रहे प्रदेश के आढ़तियों को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल आढ़तियों के साथ कुछ ही देर बाद बैठक करेंगे। माना जा रहा है कि इस मीटिंग में आढ़तियों की मांगों को लेकर कोई फैसला लिया जा सकता है। मांगों पर सहमति बनने के साथ ही 19 सितंबर को शुरू हुई आढ़ती एसोसिएशन की हड़ताल खत्म हो सकती है।

 

ई-ट्रेडिंग प्रणाली और बढ़ाई गई मार्केट फीस समेत कई मांगों को लेकर प्रदेशभर में आढ़तियों की हड़ताल पिछले कई दिन से जारी है। शुक्रवार को हड़ताल के पांचवे दिन आढ़ती एसोसिएशन के 7 सदस्य करनाल की अनाज मंडी में आमरण अनशन पर बैठ गए। आढ़तियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती, तब तक वे आमरण अनशन से नहीं उठेगें। आमरण अनशन पर बैठे आढ़ती एसोसिएशन स्टेट के कोषाध्यक्ष बिट्टू कालड़ा ने कहा कि आढ़तियों की विभिन्न मांगों को लेकर वह अनशन पर बैठे हैं। सरकार ने हरियाणा में मार्किट फीस बढ़ा दी है, जबकि चार राज्यों में फीस कम है। इस कारण उनकी मंडियों का माल अन्य राज्यों में जाता है, जिससे सरकार का भी नुकसान होता है। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Gourav Chouhan