प्रदेश में खुलेगा एग्रो बिजनैस स्कूल: धनखड़

2/21/2017 4:16:10 PM

चंडीगढ़/ सिरसा:सरकार ने राज्य में एग्रो बिजनैस स्कूल खोलने का फैसला किया है, ताकि सूचना प्रौद्योगिकी के बदलते परिदृश्य के अनुरूप किसान भी बाजार के कार्य चातुर्य सीख कर अपने उत्पादों को सीधे उपभोक्ताओं को बेच सकें। यह जानकारी कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने दी। वे आज यहां राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित विभिन्न आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा इस दिशा में नाबार्ड, बैंकिंग व्यवस्था के साथ-साथ समाज के प्रबुद्ध लोगों को किसानों के सहयोग के लिए आगे आना होगा तभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।