हिसार होते हुए चलेगी अहमदाबाद से वैष्णोदेवी कटरा स्पैशल रेल सेवा

punjabkesari.in Wednesday, Feb 24, 2021 - 03:54 PM (IST)

हिसार (ब्यूरो) : अहमदाबाद से वैष्णोदेवी कटरा तक स्पैशल रेल सेवा शुरू हो गई है। रेलवे के अनुसार गाडी संख्या 09415, अहमदाबाद-श्री माता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक स्पैशल रेल सेवा 7 मार्च से शुरू होगी। प्रत्येक रविवार को यह ट्रेन अहमदाबाद से रात 10 बजकर 10 मिनट पर रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 06.35 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 09416 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पैशल 9 मार्च से शुरू होकर प्रत्येक मंगलवार को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से सुबह 10.40 बजे रवाना होकर अगले दिन रात दस बजेे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह रेल गुजरात के साबरमती, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, फालना, रानी, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, भवानी, हिसार, सिरसा, बठिण्डा, फिरोजपुर कैंट, जालन्धर सिटी, ब्यास, अमृतसर, बटाला, पठानकोट, जम्मूतवी व ऊधमपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

static