मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज को एक बेहतरीन विश्वविद्यालय बनाने का लक्ष्य रखा गया है: जाकिर हुसैन

12/5/2022 10:28:09 PM

मेवात(एके बघेल): भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रशासक जाकिर हुसैन ने कहा कि मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज को एक बेहतरीन विश्वविद्यालय बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

बता दें कि जाकिर हुसैन  मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज पहंचे थे। इस दौरान कॉलेज में प्रशासन ने उन्हें गुलदस्ता देकर फूल मालाओं के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज में आगामी सत्र में कालेज ऑफ फार्मेसी (वक़्फ़)के नाम से बी फार्मा, डी फार्मा और ए एन एम के कोर्सेज को आरंभ करने की मंजूरी दी गई।मेवात क्षेत्र के लोगों के उज्जवल भविष्य व कॉलेज की बेहतरी के लिए नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रीडिटेशन (NBA) से संबद्ध करने की मंजूरी भी दी गई।

इससे भविष्य में नए-नए कॉलेज में नए-नए डिप्लोमा कोर्सेज और एमटेक प्रोग्राम भी आरंभ किए जाएंगे। इससे छात्रों को नौकरी में प्लेसमेंट कराने में आसानी होगी तथा कॉलेज का महत्व भी बढेगा। उन्होंने ने कहा कि  मिस्त्री आदि कौशल विकास योजना के तहत कोर्स शुरू करने की भी मंजूरी दी गई है। मेवात क्षेत्र के बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए इस कॉलेज में GATE, NEET, SSC, HSSC आदि की मुफ्त कोचिंग शुरू करने की मंजूरी भी दी गई है।  

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)       

Content Editor

Ajay Kumar Sharma