रोहतक के ए.आई.क्यू. में आई गिरावट, जहरीली फिजा से बढऩे लगे फेफड़ों संबंधी रोग

11/19/2019 1:36:04 PM

रोहतक (मैनपाल) : जिले में प्रदूषण के स्तर उतरते चढ़ते ग्राफ का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। लोग फेफड़ों संबंधी बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं। जहरीली हुई आबोहवा में सांस लेने से प्रदेश के एक मात्र स्नातकोत्तर स्वास्थ्य संस्थान पी.जी.आई.एम.एस में मैडीसिन की ओ.पी.डी. में लगातार बढ़ौतरी हो रही है, पहले की अपेक्षा अब ओ.पी.डी. मेें 30 फीसदी मरीज बढ़ गए हैं।

भले ही प्रशासन ने प्रदूषण पर सख्ती कर इमारतों के निर्माण व तोडफ़ोड़ पर रोक लगा दी हो लेकिन दीपावली से पूर्व ही आतिशबाजी पर सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइनों को सख्ती से लिया होता तो शायद प्रदूषण इतने खतरनाक स्तर पर नहीं पहुंचता।

खैर, जिले की आबोहवा की सेहत में सुधार जरूर हुआ है। लेकिन अभी भी हवा सांस लेने लायक नहीं हुई है, सोमवार को ए.आई.क्यू. 200 के नीचे जरूर पहुंच गया है। बात बीते एक सप्ताह की करे तो ए.आई.क्यू. 400 के पार पहुंच गया था, जिसने जिला प्रशासन समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की सांसें फूला रखी थीं।

Isha