कम हुआ फरीदाबाद का AQI, लोगों को जहरीली हवा से राहत

6/18/2018 10:48:59 AM

फरीदाबाद : पिछले कुछ दिनों से धूल के गुबार में सांस ले रहे लोगों को कल हुई बारिश से राहत मिल गई। बारिश से जमीन से लेकर आसमान तक जमी धूल काफी हद तक साफ हो गई। बारिश के बाद तपिश का कहर भी खत्म हो गया, साथ ही मिट्टी के गुबार से सांस लेने में हो रही दिक्कत खत्म हो गई जिससे लोगों ने चैन की सांस ली। बारिश से फरीदाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स 307 से 163 तक हो गया है। जो पहले के मुकाबले इतना खतरनाक नहीं है लेकिन लोगों को अभी भी अलर्ट रहना पड़ेगा।  

मौसम विभाग का अनुमान है कि हरियाणा में 25 जून तक मानसून आएगा। पहाड़ी क्षेत्रों में पड़ रही बारिश का असर हरियाणा में पड़ रहा है। विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए उत्तराखंड के देहरादून अौर नैनीताल जिलों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। जिसका असर यमुनानगर में भी पड़ेगा। 

लोगों को अभी भी इन हिदायतों पर अमल करना चाहिए। लोग अभी भी ज्यादा समय तक बाहर न रहें। खासकर दमे के मरीजों को बाहर निकलने से परहेज करना चाहिए। आंख, कान, नाक से जुड़ी बीमारी से ग्रसित मरीजों को सतर्क रहना चाहिए। संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलना चाहिए। 

Nisha Bhardwaj