गुरुग्राम की हवा हुई जहरीली, खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण

6/15/2018 3:04:07 PM

गुरुग्राम: हरियाणा में पिछले करीब 3 दिनों से फैली धूल की चादर से लोगों की जीना दूभर हो गया है। जिससे न सिर्फ गर्मी में वृद्धि हो रही है बल्कि लोगों को सांस लेने में भी मुश्किल हो रही है। गुरुग्राम में दोपहर के 2 बजे तक एयर क्वालिटी इंडैक्स 500 दर्ज किया गया, जोकि सामान्य के मुकाबले बहुत ज्यादा है। चारों तरफ फैली धूल के चलते विमान कंपनियों ने विमानों की आज की उड़ान रद्द करने की घोषणा कल ही कर दी थी। वहीं सड़क पर वाहन चलाने वालों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

गंभीर धूल प्रदूषण को देखते हुए हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एचएसपीसीबी) ने कल ही निर्देश जारी किए थे कि एनसीआर में पड़ने वाले सभी जिलों में अगले दो दिन तक निर्माण संबंधित सभी कार्य रोक दिए जाएं। हरियाणा के पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि प्रदूषण बोर्ड राज्य में प्रदूषण स्तर पर नजर रख रहा है और पर्यावरण प्रदूषण अथॉरिटी और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से सलाह लेने के बाद आगे सलाह जारी करेगा। अधिकारियों ने बताया कि पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने सलाह दी है कि बच्चे और खास तौर पर वैसे बुजुर्ग जिन्हें श्वसन संबंधित दिक्कते हैं, वह एहतियात बरतें और बाहर जाने से परहेज करें।  
 

Nisha Bhardwaj