लोगों के लिए अभी भी गुरुग्राम की हवा जहरीली, AQI पहुंचा 457

6/17/2018 10:42:11 AM

गुरुग्राम: हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब के कई हिस्सों में गत दिवस बारिश होने से भले ही मौसम में कुछ फर्क पड़ गया है लेकिन हवा प्रदूषण अभी भी खत्म नहीं हुआ है। गुरुग्राम में प्रदूषण की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। जिले में एयर क्वालिटी इंडेक्स 457 दर्ज किया गया है। जो अभी तक खतरनाक स्तर पर ही है। जिसके चलते लोगों को सांस लेने के लिए मास्क का सहारा लेना पड़ रहा है। लोगों को सड़क पर वाहन चलाते व बाहर निकलते समय भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

स्वास्थ्य के लिए बरतें ये सावधानियां
*  खुले में वाहनों में लम्बा सफर न करें
*  दमे की बीमारी से पीड़ित हैं तो बाहर निकलने से करें परहेज
* खिलाड़ी कसरत करने पार्क में न जाएं
*  बच्चे और बुजुर्ग घर में ही बिताएं ज्यादा समय
* आंख, कान, नाक से जुड़ी बीमारी से ग्रसित मरीज रहें सतर्क
* संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाकर ही निकलें घर से बाहर

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले 48 घंटे के दौरान हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश संभव है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम विक्षोभ के कारण 17 और 18 जून को प्रदेश के कुछ इलाकों में बरसात हो सकती है। इससे पारा सामान्य से कम हो सकता है। साथ ही धूलभरी हवा भी चल सकती है। मानसून सुस्त पड़ गया है। यह महाराष्ट्र व ओडिशा में अटका है। 6 से 7 दिनों में इसके आगे बढ़ने के आसार हैं।
 

Nisha Bhardwaj