152 से बढ़कर 223 हुआ रोहतक का AQI, स्वास्थ्य के लिए बरतें ये सावधानियां

6/19/2018 11:25:54 AM

रोहतक: रोहतक में बीते दिन हुई बारिश से आसमान में छाए धूल के गुब्बार से कुछ हद तक जरूर निजात मिल गई थी। आज फिर से रोहतक की हवा प्रदूषण में बढ़ौतरी हो गई है। रोहतक में एयर क्वालिटी इंडेक्स 152 से बढ़कर 223 हो गया है। जो कि लोगों के लिए हानिकारक है। जिसके चलते लोगों को कुछ एहतियात बरतनी चाहिए। 

स्वास्थ्य के लिए बरतें ये सावधानियां
*  खुले में वाहनों में लम्बा सफर न करें
*  दमे की बीमारी से पीड़ित हैं तो बाहर निकलने से करें परहेज
* खिलाड़ी कसरत करने पार्क में न जाएं
*  बच्चे और बुजुर्ग घर में ही बिताएं ज्यादा समय
* आंख, कान, नाक से जुड़ी बीमारी से ग्रसित मरीज रहें सतर्क
* संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाकर ही निकलें घर से बाहर

Nisha Bhardwaj