हिसार में नहीं बनेगा हवाई अड्डा, हरियाणा सरकार ने वापस लिया प्रस्ताव

1/13/2018 10:36:09 AM

चंडीगढ़(बंसल): हरियाणा सरकार ने हिसार में हवाई पट्टी को हवाई अड्डा बनाने का प्रस्ताव वापस ले लिया है जिसके चलते अब हिसार में हवाई अड्डा नहीं बनेगा। इस बात की जानकारी केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने लोकसभा में बीती 4 जनवरी को दी थी। हालांकि करनाल में घरेलू हवाई अड्डा बनाए जाने का प्रस्ताव है। पूर्व में अगस्त-2013 में यू.पी.ए. सरकार ने इन दोनों हवाई पट्टियों को अपग्रेड करके हवाई अड्डा बनाए जाने का फैसला लिया था। करनाल तथा हिसार में हवाई पट्टियां पहले से है। कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने इस संदर्भ में लोकसभा में सवाल उठाया था जिसके चलते उक्त बात का खुलासा हुआ। 

बता दें कि हरियाणा सरकार हिसार में कारगो एयरपोर्ट बनाने का दावा करती रही थी।कारगो एयरपोर्ट को लेकर दिल्ली में एक एम.ओ.यू. साइन किए जाने का खुलासा भी आधिकारिक तौर पर सरकार ने किया था। संसद में केंद्रीय मंत्री ने बताया था कि करनाल हवाई पट्टी को अपग्रेड करने का प्रस्ताव तो है लेकिन हिसार हवाई पट्टी से जुड़ा प्रस्ताव खुद हरियाणा सरकार वापस ले चुकी है। हरियाणा सरकार की तरफ से ग्रीनफिल्ड एयरपोर्ट स्थापित करने का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है।