दुष्यंत चौटाला कुर्सी से क्यों चिपके हुए हैं, हरसिमरत की तरह दें इस्तीफा: कैप्टन अजय
punjabkesari.in Monday, Sep 21, 2020 - 02:59 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती): कृषि विधेयक को लेकर किसान और कांग्रेस आक्रोशित हैं। कल जहां किसानों ने सड़क रोककर विरोध जताया, तो वहीं आज कांग्रेस ने इस बिल के विरोध में प्रदर्शन कर इसे निरस्त करने की मांग की। आज पूर्व वित्तमंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने अपने मॉडल टाउन स्थित निवास पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर जिला सचिवालय तक प्रदर्शन कर बिल विरोधी नारे लगाते हुए जिला सचिवालय पर एडीसी राहुल हुड्डा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
कैप्टन अजय यादव ने कहा कि कल का दिन इतिहास के पन्नों में काले दिवस के रूप में मनाया जाएगा। कृषि विधेयक बिल में एमएसपी का जिक्र नहीं किया गया। अब छोटे व्यापारी और किसानों को इससे नुकसान होगा जो कांग्रेस पार्टी सहन नहीं करेगी। उन्होंने हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर वार करते हुए कहा कि दुष्यंत चौटाला कुर्सी से चिपके हुए है, केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर की तरह इस्तीफा क्यों नहीं देते।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
BJP को न तो युवाओं के हितों का ध्यान और न ही प्रदेश के नागरिकों की सुरक्षा की चिंता: दिग्विजय चौटाला
