SSR सुसाईड केस को लेकर पूर्व मंत्री ने महाराष्ट्र सरकार की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल

8/3/2020 7:18:00 PM

रेवाड़ी (मोहिंदर भारती): हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री रह चुके कांग्रेसी नेता कैप्टन अजय यादव ने सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले को लेकर महाराष्ट्र सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। पूर्व मंत्री ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए सवाल किया है सुशांत के आत्महत्या के मामले में जांच करने गए बिहार एसपी को जबरदस्ती क्वारंटाइन क्यों किया गया और इसके पीछे राज क्या है।

पूर्व मंत्री ने ट्विटर पर लिखा, 'मुंबई पुलिस कमाल की है सुशांत सिंह राजपूत ही मौत की जांच करने आए बिहार के एसपी तिवारी जी को जबरदस्ती क्वारंटाइन कर दिया आखिर माजरा क्या है उद्धव ठाकरे जी क्या राज है इसके पीछे' 
 


गौरतलब है कि सुशांत के मामले में बिहार पुलिस जांच कर रही है। लेकिन मुंबई पुलिस द्वारा पटना पुलिस को सहयोग नहीं मिल रहा है। इतना ही नहीं सुशांत के केस की जांच करने के लिए पटना से मुंबई पहुंचे एसपी विनय तिवारी को 14 दिनों के लिए होम क्वारंटीन कर दिया गया है।

 

 

Shivam