विधानसभा चुनाव के लिए अकाली दल का नया दांव, बीजेपी से की 30 सीटों की मांग

6/19/2019 9:06:03 PM

दिल्ली (कमल कंसल): लोकसभा चुनाव के बाद हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए सियासत गरमानें लगी है। इसी कड़ी में अकाली दल भी हरियाणा अपना दांव अजमाने के लिए बीजेपी से 30 सीटों की मांग कर रहा है। वहीं अकाली दल का कहना है कि हरियाणा में अकाली दल 30 सीटों पर निर्णायक भूमिका अदा करता है। लेकिन बीजेपी हरियाणा लोकसभा चुनाव में 10 दसों पर जीत हासिल करने के बाद विधान सभा चुनाव में जीत के लिए आश्रवत है और चुनाव के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और सीएम मिशन-75 का लक्ष्य लेकर चल रहे है। ऐसे में तो हरियाणा में अकाली दल के लिए 15 ही सीटें बचती नजर आ रही है।

वहीं बता दें कि अकाली दल का साथ हरियाणा में शुरू से ही इनेलो के साथ रहा है। अगर बात पिछले लोकसभा चुनावों की जाए तो हिसार से इनेलो के प्रत्याशी रहे दुष्यंत चौटाला का प्रचार करने भी सरदार प्रकाश सिंह बादल पहुंचे थे। हालांकि संसदीय चुनाव में अकाली दल ने भाजपा का साथ दिया था, लेकिन तब उसने कोई सीट नहीं मांगी थी।

Naveen Dalal