अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले गृह मंत्री विज के आवास पर “अक्षत” वितरण किया गया

1/7/2024 5:35:37 PM

चंडीगढ़/ अंबाला (चन्द्र शेखर धरणी): हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के अंबाला स्थित आवास पर आज प्रातः विश्व हिंदू परिषद, आरएसएस, बजरंग दल, गऊ रक्षा दल, शास्त्री कालोनी परिवार रेजिडेंट एसोसिएशन द्वारा अयोध्या में पूजित ‘अक्षत’ (चावल, हल्दी और घी के मिश्रण) का वितरण किया गया। 

इस दौरान भक्तों द्वारा लगाए गए “जय श्रीराम”, ”जयकारा वीर बजरंगी” जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा। गृह मंत्री अनिल विज को अक्षत प्रदान की गई तथा श्रीराम मंदिर अयोध्या का स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। गृह मंत्री अनिल विज ने इस अवसर पर सभी को 22 जनवरी को आयोजित होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह की बधाई दी। 

गौरतलब है कि 22 जनवरी को अयोध्या श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर सभी जगह लोगों में उत्साह है। इस अवसर पर भाजपा नेता कपिल विज के अलावा विभिन्न संगठनों से यश प्रकार, रणजीत सिंह, सोहन लाल शर्मा, विशाल, लक्ष्मणदास चोपड़ा, लोकेश, प्रवीण, दीपांशु कोछर, रौनी, सोनिया, दीपक भसीन, दीपक शर्मा एवं अन्य मौजूद रहे। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च  करें।)

Content Editor

Saurabh Pal