अक्षिल धरणी को राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में महामहिम ने किया सम्मानित

1/26/2022 6:40:17 PM

पंचकुला(ब्यूरो): हरियाणा के राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह पंचकुला में एम सी पंचकुला में एन यू एल एम स्कीम में ए पी ओ अक्षिल धरणी को उनके सराहनीय कार्यों के लिए पंचकुला प्रशाशन द्वारा सम्मानित किया गया।
हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय पंचकूला में आयोजित 73 वें राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में अक्षिल धरणी को उनके सराहनीय कार्यों के लिए पंचकुला प्रशाशन द्वारा सम्मानित किया।

पंचकुला जिला के जिलाधीश श्री महावीर कौशिक,डी सी पी पंचकुला मोहित हांडा, डी जी पी पी के अग्रवाल व आला प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे।अक्षिल धरणी बतौर ए पी ओ  पी एम एस वी निधि स्कीम पंचकुला जिला,की टीम का नेतृत्व कर रहे हैं।पहले पंचकुला में इस  योजना में अच्छी परफॉर्मेंस में नही था।लेकिन  अक्षिल धरणी व इनकी टीम द्वारा किए बेहतरीन कार्यों से इसमे सार्थक परिणाम मिले।इसी तरह एन यू एल एम स्कीम व नाईट शेल्टर्स स्कीम में भी सरहानीय कार्य किया।

इस मौके पर नगर निगम पंचकूला के महापोर कुलभूषण गोयल, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टीवीएसएन प्रसाद, पुलिस महानिदेशक पी.के. अग्रवाल, पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, पंचकूला के उपायुक्त महावीर कौशिक, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, एसडीएम ऋचा राठी, नगराधीश गौरव चैहान, सूचना जन संपर्क एवं भाषा विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) अमन कुमार, पूर्व विधायका लतिका शर्मा, आईटीबीपी भानू के महानिरीक्षक ईश्वर सिंह दूहन, पूर्व सेना अध्यक्ष जनरल वी.पी. मलिक, पूर्व गेल निदेशक बंतो कटारिया, भाजपा नेता श्याम लाल बंसल सहित सेवारत व पूर्व सेना के अधिकारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha