अल-फलाह यूनिवर्सिटी की सदस्यता रद्द, दिल्ली ब्लास्ट के बाद AIU का कड़ा एक्शन

punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 07:58 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (AIU) ने फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी की सदस्यता तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी है। AIU की महासचिव डॉ. पंकज मित्तल द्वारा जारी पत्र में कहा गया कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विश्वविद्यालय “अच्छी स्थिति” में नहीं पाया गया है, इसलिए AIU की सदस्यता रद्द की जाती है।

AIU ने यह भी स्पष्ट किया है कि अब अल-फलाह यूनिवर्सिटी अपने किसी भी कार्य या गतिविधि में AIU का नाम या लोगो उपयोग नहीं कर सकती। साथ ही निर्देश दिया गया है कि विश्वविद्यालय अपनी आधिकारिक वेबसाइट से AIU का लोगो तुरंत हटाए। यह आदेश सभी सदस्य विश्वविद्यालयों और निदेशकों को सूचनार्थ भेजा गया है।

PunjabKesari

NAAC ने भेजा कारण बताओ नोटिस

वहीं राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) ने अल-फलाह यूनिवर्सिटी को गंभीर अनियमितताओं के आरोप में शो-कॉज नोटिस जारी किया है। पत्र के अनुसार, विश्वविद्यालय ने मान्यता प्राप्त होने के बावजूद निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया। इसके चलते NAAC ने विश्वविद्यालय से पूछा है कि क्यों न उसकी मान्यता रद्द की जाए और यह मामला UGC, AICTE, NCTE तथा NMC जैसी नियामक संस्थाओं को भेजा जाए।

NAAC निदेशक प्रो. गणेशन कन्ननबिरन द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि विश्वविद्यालय को 7 दिनों के भीतर अपना पक्ष स्पष्ट करना होगा। साथ ही निर्देश दिया गया है कि विश्वविद्यालय अपनी वेबसाइट और सभी सार्वजनिक दस्तावेज़ों से NAAC मान्यता का उल्लेख तुरंत हटाए। गौरतलब है कि अल-फलाह यूनिवर्सिटी को पूर्व में ‘B’ ग्रेड (CGPA 3.08 एवं 3.16) के साथ मान्यता प्राप्त थी।

PunjabKesari

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

static