शराब के ठेकेदार से मांगी 2 करोड़ रुपये की रंगदारी, पुलिस कर रही जांच(Video)

punjabkesari.in Sunday, May 06, 2018 - 12:35 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): सोनीपत में बदमाशों के हौसले दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है। जिसका ताजा उदाहरण राई में देखने को मिला। यहां पर शराब के एक ठेकेदार से 2 करोड रुपए की रंगदारी की मांग की गई है। रसोई गांव निवासी मनोज ने कुंडली थाने में शिकायत दी है कि उससे फोन पर दो करोड़ की रंगदारी मांगी गई है और फिरौती नहीं देने पर उसे 10 दिन के अंदर जान से मारने की धमकी दी गई है।
PunjabKesari
पुलिस ने मनोज की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और एक स्पेशल टीम जांच के लिए गठित कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
PunjabKesari
दरअसल, सोनीपत के गांव रसोई निवासी मनोज शराब ठेकेदार है और नेशनल हाईवे नंबर 1 पर इसका ठेका है। यह ठेका इसे भारी पड़ता नजर आ रहा है। क्योंकि बदमाश उसे मारने की धमकी दे रहे है। जांच अधिकारी नरेश ने बताया कि मनोज ने शिकायत की है कि उसके पास के गांव बसौदी निवासी राजू का फोन आया था। उसने उससे 2 करोड रुपए मांगे और रूपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static