डेरा प्रमुख पर फैसले को लेकर पंचकूला में शराब के ठेके बंद

8/24/2017 5:44:20 PM

चंड़ीगढ़:साध्वी यौन शोषण मामले पर डेरा प्रमुख पर फैसले को लेकर हरियाणा अौर पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पंचकूला में लाखों की तादात में डेरा प्रेमियों के पहुंचने के कारण हरियाणा पंजाब में धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं 24 अगस्त दोपहर 3:30 बजे से 26 अगस्त सुबह 10:00 बजे तक पंचकूला नगर निगम की सीमा में आने वाले इलाकों में शराब के सभी ठेकों को बंद कर दिया गया है। 

वहीं सुरक्षा के मद्देनजर हरियाणा अौर पंजाब में इंटनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई है। इसके साथ ही चंडीगढ़ और हरियाणा के बीच चलने वाली 6 ट्रेनों को रेलवे की ओर से रद्द किया गया है। हरियाणा से होकर जाने वाली तकरीबन सभी ट्रेनों को 25 अगस्त से 27 अगस्त तक कैंसिल कर दिया गया है।