हरियाणा में आऊटलेट्स पर मिलेगी शराब, गुरुग्राम से हुई शुरुआत

7/15/2020 10:12:05 AM

चंडीगढ़ : हरियाणा में अब पर्यटन निगमों के बाहर आऊटलेट्स पर शराब बेची जाएगी जिसकी शुरुआत गुरुग्राम से हो गई है। हालांकि यह कदम घाटे से उबरने के लिए उठाया जा रहा है जबकि लोगों में विश्वास रहेगा कि सरकारी होटलों के बाहर मिलने वाली शराब की कम से कम शुद्धता की गारंटी रहेगी। पर्यटन निगम ने गुरुग्राम में 5 ठेके खोल दिए है।

पर्यटन निगम की टैग लाइन है शुद्धता और गुणवत्ता का विश्वास, हरियाणा पर्यटन निगम के साथ। गुरुग्राम में ब्रिक्री ठीक रही तो पूरे प्रदेश में योजना को लागू कर दिया जाएगा। पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर का कहना है कि निगम की आय में बढ़ोतरी होगी, क्योंकि पर्यटन निगम के रेस्टोरेंट के भीतर बार में भी शराब की बिक्री नहीं हो पा रही है। हरियाणा सरकार द्वारा चालू वर्ष  की आबकारी नीति में करीब साढ़े सात हजार करोड़ रुपए का राजस्व जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 

Edited By

Manisha rana