हरियाणा में दो दिन बारिश का अलर्ट, इस दिन से फिर मानसून होगा एक्टिव
punjabkesari.in Monday, Jul 31, 2023 - 10:31 AM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा के कुछ शहरों में आज-कल हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने इसको देखते हुए प्रदेश में बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है, लेकिन 2 अगस्त से प्रदेश में फिर से मानसून एक्टिव होने के आसार हैं।
बता दें कि बारिश के कारण अगले 7 दिन के दौरान राज्य के अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। इसके 35 डिग्री सेल्सियस से कम रहने का ही अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है।
2 महीने में 59% ज्यादा बारिश
राज्य में 1 जून से 29 जुलाई तक 310.7 मिलीमीटर बारिश हुई, जो सामान्य से 59% अधिक है। कहा जाए तो राज्य में मानसून का 67% कोटा अब तक की बारिश से पूरा हो चुका है। पिछले 24 घंटे में बारिश करनाल और हिसार में हुई। करनाल में 38.0 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई, वहीं हिसार में 34.0 मिलीमीटर बारिश हुई। अन्य जिलों में बारिश का ज्यादा प्रभाव देखने को नहीं मिला।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)