एक सुर में बोली पंचायत, सभी दरिंदों को मिले फांसी की सजा वरना होगा धरना प्रदर्शन (VIDEO)

9/21/2018 3:26:32 PM

रेवाड़ी(मोहिंद्र भारती): रेवाड़ी गैंगरेप मामले को आज पूरे 10 दिन बीत चुके है। लेकिन आज भी मुख्य आरोपी मनीष और पंकज को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है। अभी तक पुलिस इस मामले में एक मुख्य आरोपी नीशू व पीड़िता का उपचार करने वाले झोलाछाप डॉक्टर और कोठडी के मालिक दीनदयाल को गिरफ़्तार कर कोर्ट में पेश कर चुकी है।

जहां से उन्हें 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया था। लेकिन इस दरिंदगी के दो आरोप आज भी पकड़े नही गए है। 

जिसको लेकर आज कोसली की अनाज मंडी में 51 गांवों की एक महापंचायत हुई और पंचायत ने कड़े शब्दों में इसकी निंदा करते हुए एक सुर में कहा कि गैंगरेप के सभी आरोपियों को जल्द गिरफ़्तार किया जाए और उन्हें फांसी की सजा दें।

जनसंघर्ष सेवा समिति सहित 51 गांवों की पंचायत ने यह भी फैसला लिया कि 24 सितंबर से कोसली में धरना शुरू किया जाएगा। जिसमें आरोपियों की तुरन्त प्रभाव से गिरफ्तारी की मांग की जाएगी।

उन्होंने कहा कि यह धरना लगातर जारी रहेगा और एक अक्टूबर को जिला सचिवालय पर 5 हजार से ज्यादा लोग पहुंचकर गिफ्तारियां देंगे। जिसमें महिलाएं भी बढ़ चढ़कर भाग लेंगी। 
 

Rakhi Yadav