सोनीपत में 1950 टोल फ्री नंबर पर मिलेंगी सारी सुविधाएं

6/12/2020 6:06:14 PM

सोनीपत (पवन राठी): सोनीपत में जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए 1950 टोल फ्री नम्बर अब सारी सुविधाएं मिलेंगी। इसी नंबर से ही एम्बुलेंस सेवाएं भी ऑपरेट होगी। इसकी जानकारी कोविड 19 प्रभारी केएम पांडुरंग, डीसी श्यामलाल पुनिया व एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी। उन्होंने कहा कि 8 एंबुलेंस निजी अस्पतालों से कोविड-19 के लिए जाएंगी।

अधिकारियों ने कहा कि 18 एंबुलेंस अभी कोविड 19 में सेवाएं  दे रही हैं। इसके साथ सैंपल लेने के लिए मोबाइल टीमें बढ़ाई गई हैं। पहले 6 मोबाइल टीम सैंपल लेने का कार्य करती थी, लेकिन अब इनकी संख्या बढ़ाकर 12 कर दी गई है। अधिकारियों ने कहा कि  जिला में नियमों के तहत दुकानें व संस्थान खुलेंगे। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने पर 466 एफआईआर दर्ज की, 595 लोगों को अरेस्ट किया। इसके अलावा 13 हजार मोटर वाहनों के करीब साढ़े 3 करोड़ के चालान किए गए, 995 वाहन जब्त किए गए।

उन्होंने कहा कि अनलॉक 1.0 की शुरुआत होते ही इस हफ्ते बिना मास्क पहने घूम रहे 368 लोगों के चालान किए गए। अधिकारियों ने कहा कि जिला में  200 के करीब कंटेमेंट जोन बनाए गए हैं। जिले में नियमों की अवहेलना करने वाले संस्थाओं व दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। इसी के तहत आज 12 दुकानों को सील किया गया, जबकि 6 दुकानों के चालान किए गए।

(अगर आप केवल सोनीपत की ही खबरें पढऩा चाहते हैं तो लाईक करें Facebook पेज Sonipat Kesari)

Edited By

vinod kumar