कोरोना का कहर: यूपी जाने वाली सभी हरियाणा रोडवेज की बसें आगामी आदेशों तक रद्द

5/10/2021 12:16:39 PM

अंबाला (अमन कपूर): कोरोना महामारी की दूसरी लहर का असर रेलवे के बाद अब हरियाणा रोडवेज पर भी दिखने लगा है। लॉकडाउन के चलते प्रवासी श्रमिकों का पलायन जारी है, वहीं इसी बीच हरियाणा और पंजाब के साथ-साथ कई राज्यों को उत्तर प्रदेश सरकार ने एक पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आगमी आदेशों तक अन्य राज्यों से आने वाली बसों पर रोक लगा दी गई है। 

कोरोना की दूसरी लहर के बीच प्रवासी श्रमिकों का पलायन लगातार जारी है। उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और राजस्थान राज्य परिवहन से बसें न भेजने का अनुरोध किया है। जानकारी देते हुए अंबाला छावनी बस अड्डा प्रबंधक ने बताया कि अंबाला छावनी से उत्तर प्रदेश जाने वाली सभी बसें आगामी आदेशों तक रद्द कर दी गई हैं, लेकिन यात्रियों को परेशानी ना हो इसके लिए अंबाला छावनी से उत्तर प्रदेश बॉर्डर तक बसें भेजी जा रही हैं। बस अड्डा प्रबंधक ने बताया कि बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश के अनुरोध पर उच्च अधिकारियों ने ये आदेश जारी किए हैं। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
 

Content Writer

vinod kumar