ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन ने की सरकारी बसें बढ़ाने की मांग

1/30/2019 10:56:22 AM

चंडीगढ़(बंसल): ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के राज्य प्रधान हरिनारायण शर्मा, महासचिव बलवान सिंह दोदवा, उप महासचिव मायाराम उनियाल, उप प्रधान संदीप ढांडा व सचिव बलदेव सिंह मामुमाजरा ने कहा कि आज प्रदेश में सरकारी बसों की भारी कमी है जिसके कारण प्रदेश की जनता, कर्मचारी व छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए सरकार से अपील है कि प्रदेश की जनता की परेशानी को देखते हुए जल्द सरकारी बसों का बेड़ा बढ़ाया जाए, ताकि जनता सही समय पर अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच सके।

यूनियन का प्रतिनिधिमंडल 28 जनवरी को राज्य प्रधान हरिनारायण शर्मा की अध्यक्षता में महानिदेशक आर.सी. बिढ़ान व मुख्य अतिरिक्त सचिव परिवहन धनपत सिंह से मिला तथा जनता को हो रही परेशानी की जानकारी देते हुए डम्प पड़े 367 नई बसों के प्रोसैस को दोबारा चालू करवाने की अपील की। दोनों उच्च अधिकारियों ने यूनियन को आश्वासन दिया कि जल्द ही 367 बसें विभाग के बेड़े में शामिल की जाएंगी। 

Deepak Paul