व्यापारियों से पंगा लेने वाली सरकारें नहीं टिक सकी: बजरंग दास (VIDEO)

3/19/2018 5:18:01 PM

भिवानी(अशोक भारद्वाज): भिवानी पहुंचे अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव बजरंग दास गर्ग व पवन बुवानीवाला ने कहा कि प्र्रदेश सरकार ने हर वर्ग के साथ भेदभाव किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने आढ़तियों की आवाज नहीं सुनी तो प्रदेश स्तर पर आंदोलन  होंगे और धरने व हड़ताल करेंगे।

उन्होंने कहा कि सरसो की खरीद सरकारी एजेंसी के माध्यम से न होकर आढ़तियोंं के माध्सम से की जानी चाहिए। हरियाणा प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रान्तीय महासचिव पवन बुवानीवाला व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव बजरंग दास गर्ग ने कहा कि किसानों एवं आढ़तियों का नाता बहुत पुराना है वे एक दूसरे के दुख-सुख के साथी हैं।

बजरंग दास ने बताया कि पूरे हरियाणा के अनाज मण्डी व्यापारी मिलकर आगे की रणनीति तय करेगें। यदि सरकार उनकी मांग नहीं मानती है तो प्रदेश में उनका बड़ा आंदोलन होगा, प्रदेश मंडी बनाने का कोई औचित्य नहीं। किसान धक्के खा रहा है किसान की सरसो की परचेज नहीं हो रही। सरकार नाजायज मापदंड बनाकर किसानों और आढ़तियों को तंग कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस सरकार ने व्यापारियों ने पंगा लिया वह सरकार नहीं टीकी।
 

Punjab Kesari