आल इंडिया पुलिस गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन, सैकड़ों आईपीएस प्रतिभागी

10/26/2017 2:24:36 PM

मेवात (सतीश): ऑल इंडिया पुलिस गोल्फ टूर्नामेंट की शुरुआत तावडू रोड स्थित आईटीसी गोल्फ क्लब में हुआ। तीन दिवसीय इस आयोजन का शुभारंभ हरियाणा के चीफ सेकेट्री डीएस ढेसी ने किया। प्रत्येक साल ऑल इंडिया पुलिस गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन होता है जिसमें पुलिस के सीनियर अधिकारी भाग लेते हैं। इस बार भी ये आयोजन कहीं और होना था, लेकिन हरियाणा में स्वर्ण जयंती वर्ष होने की वजह से प्रदेश सरकार ने इस आयोजन को ऑप्ट किया है।

21 वीं ऑल इंडिया पुलिस गोल्फ टूर्नामेंट में इंडिविजुअल और टीम दोनों तरह से मैच हो रहे है। 25 अक्टूबर से 27 अक्टूबर चक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कई वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी कई रिटायर्ड डीजीपी भी पहुंचे आयोजन में बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर क्रिकेटर कपिलदेव भी पहुंचे। कपिल देव ने गोल्फ स्टिक से शॉट लगा अधिकारियों का उत्साह बढ़ाया।

पुलिस अधिकरियों की माने तो इस तरह के आयोजन से वर्क प्रेशर में कमी आती है और अधिकारी तरोताजा फील करते है। आयोजन के बाद प्राईज डिस्ट्रीब्यूशन भी होता है जिसमें फर्सट सेकेंड और थर्ड के लिए रनिंग ट्रॉफी दिया जाता है।