134-ए का विरोध : कल बंद रहेंगे सभी प्राइवेट स्कूल

4/6/2018 8:37:58 AM

अंबाला(ब्यूरो): सरकार की नीतियों के खिलाफ भड़के प्राइवेट स्कूलों के संचालक एवं प्रिंसिपल 7 अप्रैल को दिल्ली के रामलीला मैदान में गरजेंगे। इस सिलसिले में खंड बराड़ा के सभी प्राइवेट स्कूल प्रिंसिपलों व संचालकों की बैठक का आयोजन किया। 

बैठक की अध्यक्षता सुखपाल सीनियर सैकेंडरी स्कूल उगाला के प्रिंसिपल हरपाल सिंह ने की। बैठक में प्रिंसिपलों व संचालकों ने एक स्वर में भाजपा सरकार की नीतियों की आलोचना की। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के कहे मुताबिक उन्होंने स्कूलों में नियम 134ए के तहत स्कूलों में बच्चों को दाखिला दिए लेकिन अभी तक भी उन दाखिलों के पैसे नहीं मिल पाए है।

जिससे स्कूल संचालकों में सरकार के खिलाफ भारी रोष है इसलिए 7 अप्रैल को ब्लॉक बराड़ा के सभी प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे। मौके पर पुष्पेंद्र राणा, दिलप्रीत सिंह, रमेश मुलाना, अनिल राणा, जितेंद्र पाल, परमिंद्र कौर, इंद्रजीत सिंह, गुरमीत कौर, पूनम धीमान, यश शर्मा, वीणा वर्मा, बंसीलाल कपूर, निवेदिता भारद्वाज व विशाल आदि मौजूद रहे। 

Rakhi Yadav