पंचकूला हिंसा मामला: सुनवाई के दौरान चार घंटे तक हुई बहस, मिली अगली तारीख

10/1/2019 5:49:55 PM

पंचकूला(उमंग श्योराण) : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह की सबसे बड़ी राजदार हनीप्रीत सहित सभी आरोपियों को पंचकूला कोर्ट में पेश किया गया। आरोपी हनीप्रीत को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से  पेश किया गया । सुनवाई के दौरान करीब चार घंटे तक आरोप तय किए जाने के संबंध में बहस जारी रही। मामले की अगली सुनवाई अब 15 अक्टूबर को होगी।

15 अक्टूबर की सुनवाई में आरोपियों पर आरोपों को लेकर बहस की जाएगी । 25 अगस्त 2017 को पंचकूला में हुए दंगों को लेकर एडिशनल सेशन जज संजय संधीर की कोर्ट मे सुनवाई हुई। 25 अगस्त 2017 को पंचकूला में हुए दंगो को लेकर  एफआईआर 345 का मामला दर्ज है।

गौरतलब है कि हनीप्रीत के खिलाफ FIR नंबर 345 में IPS का धारा के तहत अन्य आरोपियों का मामला दर्ज है। हनीप्रीत साध्वी यौन शोषण मामले में  डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकूला में हिंसा भड़काने और देशद्रोह मामले का आरोपी है।    

 

 

Isha