ई-ट्रेडिंग प्रणाली के विरोध में सभी मंडियां आज रहेंगी बंद

7/20/2018 8:40:06 AM

अम्बाला(गुलियानी): सरकार की ई-ट्रेडिंग प्रणाली के विरोध में आढ़ती शुक्रवार को एक दिन की सांकेतिक हड़ताल करेंगे। जिसके चलते आज पूरे हरियाणा प्रदेश की मंडियां बंद रहेंगी तथा मंडियों में किसी भी प्रकार की कोई खरीद-फरोख्त भी नहीं होगी। इसी कड़ी के तहत अम्बाला जिले की 14 मंडियां भी बंद रहेंगी। कच्चा आढ़ती एसोसिएशन के जिला प्रधान दुनीचंद ने बताया कि शुक्रवार मंडियां पूरी तरह बंद रहेंगी। 

आढ़ती एसोसिएशन मार्कीट कमेटी सचिव को ज्ञापन देकर सरकार से ई-ट्रेडिंग  बंद करने की मांग करेगी यदि उनकी मांग न मानी गई तो आढ़ती अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करेंगे। चेयरमैन कुलदीप सिंह सांगवान ने कहा कि सरकार की इस नीति का वह कड़ा विरोध करते हैं। यदि सरकार की ई-ट्रेडिंग  प्रणाली लागू होती है तो उससे उनके  कारोबार को काफी नुक्सान होगा। इस मौके पर एसोसिएशन सचिव जगदीश चंद अनेजा, कुलदीप कुमार कैशियर, लखबीर सिंह, अमरजीत सिंह, अश्विनी शर्मा, बॉबी मेहंदीरता, लाभ सिंह ठरवा व हरी सिंह जटवाड़ आदि उपस्थित रहे।
 

Rakhi Yadav