छावनी की सभी कालोनियां जलमग्न

7/14/2019 10:55:25 AM

अम्बाला छावनी: शनिवार सुबह साढ़े 9 बजे हुई बरसात से जहां लोगों को गर्मी से निजात मिली वहीं 2 घंटे की बरसात फसलों के लिए फायदेमंद साबित हुई। दूसरी ओर बरसात के कारण कैंट की कई कालोनियों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई, जिसके कारण कालोनीवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। नालियों व नालों की सफाई न होने से बरसात के पानी की निकासी नहीं हुई और कालोनियों में जलभराव हो गया। आलम यह रहा कि पानी लोगों के घरों तक पहुंच गया। लोगों का घर से बाहर निकलना भी दूभर हो गया। छावनी की सभी कालोनियों की गलियों में पानी ही पानी भरा हुआ था। महज कुछ पल की बारिश ने नगरपालिका की सफाई व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। अगर नाले व नालियों की सफाई समय से होती तो बरसात का पानी जमा न होता और न ही लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता।

कई कालोनियों की सड़कें धंसी
बरसात के कारण दयाल बाग कॉलोनी की गली बीच से धंस गई जिसके कारण वहां से गुजर रहा एक वाहन उसमें फंस कर रह गया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि कॉलोनी की गली हालत खस्ता थी। सीमेंट की बनी गली बीच से और साइडों से टूटी हुई थी, वह बरसात को झेल नहीं पाई और बरसात के पानी के कारण गली बीच से धंस गई। जब वहां से वाहन जा रहा था तो वह भी फंस गया। सुभाष कॉलोनी में भी बरसात के कारण पानी जमा हो गया। निचला इलाका होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पाई। कस्तूरबा बाग में पानी लोगों के घरों में आ गया। पानी की निकासी न होने के कारण लोगों में प्रशासन की ढीली कार्यशैली के खिलाफ काफी रोष भी है।

Isha