हिरासत में लिए गए महिला समेत सभी किसान रिहा, थप्पड़ मारने वाले पुलिसकर्मी से मंगवाई माफी

6/21/2021 12:40:44 AM

पंचकूला (उमंग): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर के कार्यक्रम के दौरान उनका घेराव करने पहुंचे किसानों को रविवार को हिरासत में ले लिया था, जिन्हें देर शाम छोड़ दिया गया। हिरासत में लिए गए किसानों में एक महिला किसान भी मौजूद थी, वहीं किसानों ने एक पुलिसकर्मी से माफी भी मंगवाई, जिसने एक किसान को थप्पड़ मार दिया था, जिसके बाद मामला शांत हो गया है।

जानकारी के मुताबिक, हिरासत में लिए गए किसान मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मोरनी व थापली में आयोजित कार्यक्रम में विरोध प्रदर्शन के लिए जा रहे थे, जिन्हें पुलिस द्वारा पंचकूला के सेक्टर 26 क्राइम ब्रांच में लाया गया था। वहीं भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी के आवाहन व संयुक्त किसान मोर्चा प्रतिनिधिमंडल के सदस्य योगेंद्र यादव की अपील पर सैंकड़ों की संख्या में किसानों ने क्राइम ब्रांच के थाने का घेराव कर दिया और धरने पर 5 घंटों तक बैठे रहे, जिसके बाद सभी किसानों का रिहा कर दिया गया।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Shivam