जंजीरें बांधकर आमरण अनशन पर बैठा परिवार, HSVP पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

8/1/2017 3:29:10 PM

पंचकूला(उमंग श्योराण):पंचकूला में शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्यालय में एक परिवार खुद को बेड़ियों में बांधकर इंसाफ मांग रहा है। HSVP में भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर इस परिवार ने शहरी विकास प्राधिकरण पर बिना वजह 7 लाख रुपए से ज्यादा की रकम वसूलने का आरोप लगाया है। परिवार के मुखिया जगत सिंह का आरोप है कि NO DUE सर्टिफिकेट होने के बावजूद HSVP ने उनके नाम 52 हजार की रकम DUE बता दी और फिर इस पर 30 साल का ब्याज जोड़कर करीब 7 लाख 28 हजार रुपए की रकम इनसे वसूल ली।

इस परिवार ने पीएम मोदी तक से इस मामले में इंसाफ की गुहार लगाई है। इनके मुताबिक HSVP में भ्रष्टाचार के चलते इनकी सुनवाई भी नहीं हो रही। इनके पैसे लौटाने की भी पहल नहीं की जा रही। हालांकि ये महज आरोप है और इन आरोपों पर HSVP यानि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की तरफ से अब तक कोई सफाई नहीं आई है। मगर कुरूक्षेत्र के रहने वाले इस परिवार ने प्राधिकरण के खिलाफ पंचकूला कार्यालय में खुद को बेड़ियों में जकड़कर आमरण अनशन शुरू कर दिया है।