अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम के तहत 9 करोड़ रुपए का बजट आबंटित

6/4/2018 7:26:47 AM

चंडीगढ़:  हरियाणा के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आई.टी.आई.) के विद्यार्थियों को नैशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम (एन.ए.पी.एस.) के अंतर्गत रोजगार प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार ने 10 हजार करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया है, जिसमें से हरियाणा प्रदेश के लिए 9 करोड़ रुपए का बजट आबंटित किया गया है।  यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि आई.टी.आई. के विद्यार्थियों को योजना का विशेष लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा में प्रतिमाह 25 हजार अप्रेंटिसशिप लगाए जाएंगेे। 

Rakhi Yadav