Tomato Price Hike: टमाटर के साथ मिर्च ने भी दिखाए तीखे तेवर! आम आदमी की खरीद से बाहर
punjabkesari.in Tuesday, Oct 15, 2024 - 01:21 PM (IST)
अंबाला : हर सब्जी में स्वाद और जान डालने वाला टमाटर इन दिनों अपने तीखे तेवर दिखा रहा है। टमाटर के इस तीखे तेवर ने जनता की थाली का स्वाद उड़ा दिया है। लोग टमाटर को खरीदने को लेकर दस बार सोच रहे हैं कि क्या यह वही 30 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर है। मंडी में टमाटर के साथ मिर्च भी तीखी हो गई है, उसने भी अपना तीखापन बढ़ा दिया है।
गरीब व्यक्ति का टमाटर खरीदना हुआ मुश्किल
टमाटर खरीदने आए ग्राहक ने बताया कि इन दिनों मंहगाई ने उनके घर के बजट को बिगाट दिया है। टमाटर इतना मंहगा हो गया है कि गरीब व्यक्ति का टमाटर खरीदना मुश्किल हो गया है। ऐसे में आम व्यक्ति क्या कमाएगा और क्या खाएगा।
टमाटर 100 तो मिर्च बिक रही 120 किलो
सब्जी विक्रेता मनीष ने बताया कि पीछे से ही टमाटर महंगा आ रहा है, जिससे टमाटर 80 रुपये किलो से लेकर 100 रुपये किलो बिक रहा है। उन्होंने बताया कि मिर्च भी 120 रुपये किलो बिक रही है, क्योंकि यह दोनों ही सब्जी बाहर के राज्यों से मंगवानी पड़ रही है, जिसके चलते हमें भी महंगी मिल रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)