वैक्सीनेशन के साथ-साथ त्यौहारों में सावधानी भी जरूरी: अनिल विज

10/24/2021 8:32:58 AM

चंडीगढ़ : हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि भारत जहां कोविड के खिलाफ 100 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य पार करते हुए आगे बढ़ गया है, वहीं हरियाणा ने भी 2.5 करोड़ से अधिक टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर लिया है। विज ने लोगों से अपील की कि वह वैक्सीनेशन करवाने के साथ ही त्यौहारों पर सावधानी जरूर बरतें। उन्होंने कहा कि बाजारों व भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने पर मास्क का प्रयोग अवश्य करना चाहिए और सामाजिक दूरी का पालन अभी भी बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से वैक्सीनेशन का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है, उससे अब संभावित तीसरी लहर की आशंका भी कमजोर पड़ रही है लेकिन सावधानी हटी तो दुर्घटना घट सकती है।

उन्होंने कहा कि राज्य में तेजी से वैक्सीनेशन का कार्य जारी है और अब तक करीब 2 करोड़ 52 लाख पात्र व्यक्तियों का कोविड-19 का वैक्सीनेशन हो चुका है। उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 1,43,05,865 लोगों को वैक्सीनेट किया चुका है। इस श्रेणी में 1,08,17,768 लोगों को पहली डोज लगाई गई है। 34,88,097 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। विज ने बताया कि 45 से 60 साल की आयु वर्ग के कुल 55,97,122 लाभार्थियों को वैक्सीनेट किया चुका है और इनमें 36,43,730 लोगों को पहली डोज लगाई गई है। 19,53,392 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि 60 साल से अधिक आयु वर्ग के कुल 42,14,542 लोगों को वैक्सीनेट किया चुका है। इनमें 25,73,658 लोगों को पहली डोज लगाई गई है। 16,40,884 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। विज ने बताया कि अब तक फ्रंटलाइन वर्करों की श्रेणी में 5,04,353 को वैक्सीनेट किया जा चुका है, जिसमें 2,51,731 को पहली डोज लगाई जा चुकी है तथा 2,52,622 को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। अब तक हैल्थकेयर वर्करों की श्रेणी में 4,96,376 को वैक्सीनेट किया जा चुका है, जिसमें 2,52,792 को पहली डोज लगाई जा चुकी है तथा 2,43,584 को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana