मुंह पर घूंघट... मगर चाल-ढाल ने खोल दी पोल! रोहित गोदारा गैंग के शूटर ने पहना लहंगा... फिर
punjabkesari.in Friday, Oct 24, 2025 - 10:58 AM (IST)
नारनौल: महेंद्रगढ़ जिले से सटे राजस्थान के बहरोड़ और बुहाना क्षेत्र से राजस्थान पुलिस ने रोहित गोदारा गैंग के दो बदमाशों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। इसमें एक बदमाश की अभिषेक उर्फ बटार और दूसरे की पहचान सोनू सिंह के रूप में हुई है।
अभिषेक उर्फ बटार पर महेंद्रगढ़ जिला के नांगल चौधरी में भी तीन मामले दर्ज हैं। अभी यह महिला का भेष धारण कर फरारी काट रहा था। कोटपूतली-बहरोड़ एसपी देवेंद्र बिश्नोई के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान पुलिस को एक संदिग्ध महिला दिखाई दी। चाल-ढाल पर शक हुआ तो तलाशी लेने पर खुलासा हुआ कि वह महिला नहीं बल्कि कुख्यात बदमाश अभिषेक उर्फ बटार है।
पुलिस ने जब लहंगे की तलाशी ली तो उसमें से तीन देसी पिस्टल, 12 कारतूस और एक मैगजीन बरामद हुई। पूछताछ में पता चला कि बटार गांव मोलाहेड़ा, थाना पनियाला राजस्थान का निवासी है। उधर नारनौल के बुहाना क्षेत्र में भी रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय सदस्य सोनू को पुलिस ने पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।