हमेशा संघर्ष व मेहनत का रास्ता अपनाएं: जस्टिस अगस्ट जॉर्ज मशी

1/31/2018 7:31:16 PM

चंडीगढ़ (धरणी): पंजाब हरियाणा की बार काउंसिल ने 2018 के ला ग्रेजएटस को लाईसेंस प्रदान करने के प्रथम समारोह का आयोजन किया गया। इसका आयोजन चंडीगढ़ के सेक्टर 37 मैं स्थित पंजाब हरियाणा ला भवन में किया गया। समारोह के मुख्यातिथि पंजाब हरियाणा उच्तम न्यायालय के जस्टिस अगस्ट जॉर्ज मशी थे। शपथ ग्रहण समारोह के बाद 262 अधिवक्ताओं को वकालत का लाइसेंस वितरित किया गया।

इस मौके पर मुख्यतिथि ने कहा कि हमेशा संघर्ष व मेहनत का रास्ता अपनाएं किसी भी प्रकार का शॉर्टकट ना अपनाएं। अपने क्लाइंट के साथ हमेशा इमानदारी रखें और हमेशा सिस्टम के साथ तालमेल रखें। 

इस मौके पर मुख्यातिथि का स्वागत पंजाब हरियाणा बार कौंसिल के चेयरमैन विजेंद्र सिंह अहलावत, पूर्व चैयरमैन रणधीर सिंह बदराण ने किया। इस मौके पर कई अन्य व्यक्ति मौजूद थे जिसमें करणजीत सिंह वाईस चेयरमैन राजीव कासवान, प्रताप सिंह पूर्वचेयरमैन तथा बार कॉउन्सिल द्वारा चुने गए सदस्य तथा अन्य व्यक्ति मौजूद थे अब तक 98 हजार अधिवक्ता पंजाब हरियाणा में नामांकित हो चुके हैं।