ओवरवेट में विश्व कुश्ती प्रतियोगिता से हुए बाहर अमन का पहला बयान, बताया क्यों नहीं कम कर पाए वजन
punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 08:13 AM (IST)

डेस्क: ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता अमन सहरावत ने कहा कि विश्व सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता अमन सहरावत से ओवरवेट के कारण हटना निराशाजनक है। प्रतियोगिता से एक दिन पहले पेट दर्द के कारण वे न तो अभ्यास कर सके और न निर्धारित वजन में वापस आ सके। वे अभी पूर्णरूप से उभरे नहीं हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं। मुझे खुद पर भरोसा है, जल्द ही वापसी करूंगा। बता दें कि
विश्व सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता में 57 किलोग्राम वजन वर्ग में हिस्सा लेने वाले अमन का वजन एक किलो 700 ग्राम अधिक पाया गया था। भारतीय कुश्ती संघ की ओर से जांच शुरू की गई है। डॉक्टरों के साथ भारतीय टीम के प्रशिक्षकों से जवाब मांगा गया है। अमन ने कहा कि मुकाबले से एक दिन पहले 13 सितंबर को मैंने देख लिया था कि वजन 57 किलोग्राम से अधिक है, उसे कम करने के लिए अभ्यास शुरू किया तो पेट में दर्द हो गया। दर्द कम होने के बजाय बढ़ गया। कुछ खा पी नहीं सकता था, इसलिए बुखार और चढ़ गया। वे तब ऐसी स्थिति में नहीं थे कि मुकाबला कर सकें।