International खिलाड़ी बुजुर्ग रामकिशन शर्मा का कमाल, 50वीं कांवड़ लेकर पहुंचा दादरी

punjabkesari.in Sunday, Feb 23, 2025 - 02:27 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : चरखी दादरी जिले का बाढ़ड़ा निवासी 72 वर्षीय इंटरनेशनल बुजुर्ग खिलाड़ी रामकिशन शर्मा 50वीं कांवड़ लेकर दादरी पहुंचे है। उन्होंने 22 सदस्यीय जत्थे के साथ महंत सम्मत गिरी के सानिध्य में 14 फरवरी को हरिद्वार से कांवड़ उठाई थी और 26 फरवरी को गांव में जलाभिषेक करेंगे। आज दादरी पहुंचने पर लोहारू रोड पर शिव भक्तों ने कांवड़ियों के जत्थे का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया और जलपान करवाया।

बता दें कि 72 वर्षीय रामकिशन शर्मा एक इंटरनेशनल धावक हैं। बीते साल के दौरान 250 से अधिक मेडल जीत चुके है। वे बीते 25 सालों से सावन व फाल्गुन महीने में कांवड़ लेकर आते है। रविवार को दादरी पहुंचे बुजुर्ग रामकिशन शर्मा ने बताया कि ये उनकी 50वीं कावड़ हैं। 

दादरी पहुंचे रामकिशन शर्मा ने बताया कि शिवरात्रि तो हर माह आती है, लेकिन फाल्गुन मास में महाशिवरात्रि आती है जिसका खास महत्व है। उन्होंने बताया कि इस दिन शिव-पार्वती का विवाह हुआ था। उन्होंने बताया कि वह हरिद्वार से पैदल आ रहे हैं। बीच रास्ते में वे जगह-जगह विश्राम के लिए रुके हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static