सड़कों पर आवारा पशु दे रहे हादसों को न्यौता

12/29/2016 3:29:51 PM

अंबाला (वनीता): शहर में बढ़ रही आवारा पशुओं की संख्या से लोगों को जीना दूभर हो गया है। बाजारों और सड़कों पर आवारा पशु हादसों को न्यौता दे रहे हैं। कुछ दिन पहले एक बुजुर्ग महिला को आवारा पशु ने घायल कर दिया, इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि निगम कितना लापरवाह हो चुका है। आए दिन कहीं न कहीं लोग इनकी वजह से घायल हो रहे हैं। सड़क पर जाने से अब लोगों को डर लगने लगा है कि न जाने कब सड़क पर कोई आवारा पशु वाहन के सामने आ जाए। निगम में कोई भी जिम्मेदारी नहीं लेता है।


मुद्दा पास फिर भी नहीं होती कार्रवाई: आवारा पशुओं की वजह से हर दिन कोई ने कोई व्यक्ति जख्मी हो जाता है। निगम की बैठक में मुद्दा पास हो चुका है। बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। हर बैठक में आवारा पशुओं की धरपकड़ का मुद्दा गूंजता है। पार्षद गंभीर हैं क्योंकि इससे सीधेतौर पर पब्लिक को नुक्सान हो रहा है। यह जिम्मेदारी निगम अधिकारियों पर जा टिकती है, क्षेत्र में आवारा पशुओं की बढ़ती तादाद से समस्या विकट हो रही है लेकिन निगम मूकदर्शक बना शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।