अंबाला: स्कूलों में अध्यापक न होने के कारण पढ़ाई हो रही प्रभावित, बच्चों को हो रही परेशानी

5/25/2022 1:02:36 PM

अंबाला (अमन कपूर) : स्कूलों में राजकीय प्राथमिक अध्यापक न होने के कारण बच्चों की शिक्षा काफी प्रभावित हो रही है, जिस कारण बच्चों का आने वाला भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। अध्यापक ना होने की वजह से बच्चों की पढ़ाई में कई अटकलें आ रही हैं। यहाँ से अधिक संख्या में अध्यापकों की ट्रांसफर हुई थी लेकिन वापिस कुछ ही अध्यापक आए और जो अध्यापक मौजूद हैं उन्हें शिक्षा के साथ-साथ स्कूलों के और बाकी काम जैसे मिड डे मील इत्यादि यह कार्य भी अध्यापक ही देखते हैं। 

जानकारी देते हुए राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान ने बताया कि 2021 में शिक्षा विभाग ने इंटर डिस्ट्रिक ट्रांसफर की थी। इस ट्रांसफर में 185 अध्यापक दूसरे जिले में गए थे, लेकिन अंबाला में केवल 5 ही अध्यापक आए। स्कूलों में प्राथमिक टीचर ना होने के कारण बच्चों के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है। अध्यापक शिक्षा के साथ-साथ बाकी के काम भी खुद ही देखते हैं जिससे शिक्षा का स्तर डगमगाना अनिवार्य है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Manisha rana