अब शिकायतों का जल्द होगी निवारण, अंबाला को मिली महिला थाने की सौगात

3/16/2022 9:09:27 AM

अंबाला(अमन): अंबाला में नया महिला पुलिस थाना बनाया गया है जिसका उद्घाटन करने के लिए आज एडीजीपी श्रीकांत जाधव पहुंचे । इस दौरान अंबाला के एसपी जशनदीप रंधावा व पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे । इससे पहले एसपी कार्यालय परिसर में महिला थाना चल रहा था लेकिन अब नया पुलिस स्टेशन महिलाओं की सुरक्षा व समस्याओं के निवारण के लिए सेवा में सुपुर्द किया जा चुका है। इस दौरान एडीजीपी श्रीकांत जाधव अच्छे प्रदर्शन के लिए अंबाला के पुलिस अधिकारियों की होंसला अफजाई करते नजर आए। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है हमारे पुलिस कर्मचारी पॉजिटिव माहौल में काम अच्छा काम करेंगे साथ ही। उन्होंने कहा कि अब महिलाएं अपने ऊपर हुए अत्यचार को छुपाती नहीं है।

बल्कि उसके खिलाफ लड़ाई लड़ती है इस कारण भी महिलाओं की शिकायतों में बढ़ोतरी हुई है। वही महिला थाना एसएचओ देवेंद्र कौर बताया ने नए पुलिस स्टेशन भवन का ना सिर्फ पुलिस कर्मचारियों बल्कि आम महिलाओं को भी बहुत बहुत फायदा मिलेगा महिलाओं की शिकायतों का जल्द निवारण करना व महिला सुरक्षा हमारी प्राथमिकताएं रहेगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha