Haryana: पूर्व विधायक का साला गिरफ्तार, अंबाला में क्राइम ब्रांच ने इस आरोप में पकड़ा...
punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 08:30 AM (IST)

अंबाला: अंबाला में क्राइम ब्रांच ने पानीपत जिले के समालखा विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक धर्म सिंह छोकर के साले रवि को गिरफ्तार किया है। रवि पर शराब तस्करी सहित अन्य गंभीर आरोप हैं। वह लंबे समय से पुलिस की निगरानी में था। क्राइम ब्रांच को कुछ दिन पहले गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी रवि अंबाला क्षेत्र में छिपा हुआ है और किसी बड़े अवैध सौदे की तैयारी कर रहा है।
सूचना की पुष्टि होने के बाद, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर क्राइम ब्रांच की टीम ने एक योजनाबद्ध रणनीति तैयार की। पुलिस ने आरोपी की संभावित लोकेशन पर निगरानी बढ़ाई और उसके मूवमेंट पर लगातार नजर रखी। पुख्ता सबूत मिलने के बाद टीम ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
सूत्रों के अनुसार, आरोपी रवि पर मुख्य रूप से शराब तस्करी के आरोप हैं। गिरफ्तारी के बाद उसे पुलिस हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है।अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे होने की संभावना है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी किस तस्करी गिरोह से जुड़ा था, उसका नेटवर्क कितना बड़ा है, और इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं।
साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि क्या इस गिरोह का किसी अंतरराज्यीय या अंतरराष्ट्रीय गिरोह से भी संबंध है। क्राइम ब्रांच आरोपी के नेटवर्क और उससे जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है। अधिकारियों ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।