आचार संहिता में अंबाला पुलिस की बड़ी कामयाबी; नशा तस्करों को किया काबू, करोड़ों की हेरोईन और लाखों का कैश बरामद

4/15/2024 3:34:31 PM

अंबाला (अमन कपूर)हरियाणा में नशा धीरे-धीरे अपने पैर पसारता दिखाई दे रहा है। वहीं आचार संहिता लगने के बाद अंबाला पुलिस ने अब सख्ती बढ़ा दी है। जिसमें पुलिस को नशा तस्करों को पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई है।

बता दे कि पुलिस ने अंबाला कैंट के नशा तस्कर रजनीश उर्फ लाडी और उसके सप्लायर दिल्ली के अमरजीत को गिरफ्तार कर उनसे 400 ग्राम हेरोइन और 2 लाख 90 हजार कैश और 2 कारें बरामद की है। 400 ग्राम हेरोइन की अंतराष्ट्रीय बाजार में 2 करोड़ 15 लाख रुपए कीमत बताई जा रही है। पुलिस ने तस्कर रजनीश से 2 लाख 90 हजार कैश और एक कार भी बरामद की है।

सप्लायर को भी किया गिरफ्तार

पुलिस ने तस्कर रजनीश को 5 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो उसने दिल्ली के सप्लायर अमरजीत के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। अमरजीत से पुलिस ने एक स्विफ्ट कार बरामद की है। पुलिस ने अमरजीत को भी पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया है।

SP अंबाला जशनदीप रंधावा ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है। पकड़ा गया रजनीश इस धंधे का पुराना खिलाड़ी है, अमरजीत की जानकारी जुटाई जा रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Content Editor

Nitish Jamwal