New Year पर एक्शन मोड में नजर आई अम्बाला पुलिस, स्पा सेंटरों में Raid कर लड़कियों सहित कई लोग हिरासत में
punjabkesari.in Thursday, Jan 02, 2025 - 10:26 AM (IST)
अंबाला (अमन कपूर) : स्पा सेंटरों की आड़ में अवैध गतिविधियों को अंजाम देने वाले स्पा सेंटर अंबाला पुलिस की रडार पर हैं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि नए साल की पहली ही शाम अम्बाला पुलिस ने शहर में चल रहे विभिन्न स्पा सेंटरों पर छापेमारी की। जिसमें एक स्पा सेंटर के मालिक सहित एक व्यक्ति व कुछ लड़कियों को हिरासत में लिया गया है।
जानकारी देते हुए एएसपी सृष्टि गुप्ता ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ स्पा सेंटरों में अवैध गतिविधियां चल रही हैं, जिसके चलते सबसे पहले कचहरी चौक पर स्थित क्वालिटी स्पा सेंटर में छापेमारी की गई, लेकिन वहां हालात ठीक पाए गए। इसके बाद शहर के सेक्टर-7 में रॉयल किंग स्पा में छापेमारी की गई तो अवैध गतिविधियों से जुड़े कुछ सुबूत पुलिस के हाथ लगे। जिसके बाद मौके से स्पा सेंटर के मालिक सहित एक व्यक्ति व कुछ लड़कियों को हिरासत में लिया गया। सृष्टि गुप्ता ने बताया कि बिना ट्रेड लाइसेंस चल रहे क्वालिटी स्पा सेंटर को भी बंद करवाया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)