अंबाला रेलवे ने चलाई 4 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन, जानिए पूरी डिटेल

9/28/2021 9:47:12 AM

अंबाला:  रेलवे ने 4 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों के संचालन का फैसला किया है। इसमें मां वैष्णो दरबार जाने वाली 2 जोड़ी ट्रेन भी शामिल हैं ताकि भक्त नवरात्र पर मां वैष्णो देवी के दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना कर सकें। मंडल वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक हरी मोहन ने बताया कि ट्रेनों का संचालन नई दिल्ली-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा, बठिंडा-वाराणसी, श्री माता वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी और चंडीगढ़-गोरखपुर के बीच होगा। 
नई दिल्ली-कटरा ट्रेन नंबर 01633 नई दिल्ली-कटरा का संचालन 10 अक्तूबर से 21 नवंबर तक होगा। ट्रेन सप्ताह में बुधवार, शुक्रवार व रविवार को चलेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 01634 कटरा-नई दिल्ली का संचालन 11 अक्तूबर से 22 नवंबर तक होगा। ट्रेन सप्ताह में वीरवार, शनिवार और सोमवार को चलेगी। ट्रेन सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला छावनी, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मूतवी व उधमपुर रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

ट्रेन नंबर 01636 बठिंडा रेलवे स्टेशन से प्रत्येक रविवार व बुधवार को 10 अक्टूबर से 21 नवंबर तक और ट्रेन नंबर 01635 वाराणसी रेलवे स्टेशन से प्रत्येक सोमवार व वीरवार को 11 अक्टूबर से 22 नवंबर तक संचालित होगी। ट्रेन बीच रास्ते रामपुरा फूल, बरनाला, धूरी, पटियाला, राजपुरा, अंबाला छावनी, यमुनानगर, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और सुलतानपुर रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। 

ट्रेन नंबर 01654 कटरा से प्रत्येक रविवार को 10 अक्तूबर से 21 नवंबर तक, वापसी में ट्रेन नंबर 01653 वाराणसी से प्रत्येक मंगलवार को 12 अक्तूबर से 23 नवंबर तक चलेगी। ट्रेन उधमपुर, जम्मूतवी, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ व सुलतानपुर रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।  ट्रेन नंबर 01656 चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से प्रत्येक वीरवार को 14 अक्तूबर से 18 नवंबर तक, वापसी में ट्रेन नंबर 01655 गोरखपुर से प्रत्येक शुक्रवार को 15 अक्तूबर से 19 नवंबर तक चलेगी। ट्रेन अंबाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा और बस्ती रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

 

Content Writer

Isha