रेलवे स्टेशन का बुकिंग सुपरवाइजर सस्पेंड, यात्रियों से करता था धोखाधड़ी, पैसे लेने के बाद देता था ये जवाब
punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 07:12 PM (IST)
अंबाला : अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर पर हुई धोखाधड़ी का गंभीर मामला सामने आया है। यूटीएस (अनारक्षित टिकट) काउंटर पर तैनात बुकिंग सुपरवाइजर देवेंद्र यादव पर आरोप है कि उसने 4 श्रमिक यात्रियों के 500-500 रुपये के असली नोट लेकर उन्हें नकली नोट पकड़ा दिए। शिकायत की पुष्टि के बाद रेलवे प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए देवेंद्र यादव को मंगलवार को निलंबित कर दिया।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, सोमवार रात लगभग 9 से 10 बजे के बीच बिहार जाने वाले श्रमिक टिकट लेने पहुंचे थे। यात्रियों का आरोप है कि उन्होंने काउंटर पर 500 रुपये का असली नोट दिया, लेकिन देवेंद्र यादव ने नोट को नकली बताते हुए उनसे रख लिया और बदले में नकली नोट वापस कर दिए। यात्रियों ने जब आपत्ति जताई तो उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
उचित जवाब नही दे पाया आरोपी सुपरवाइजर
पीड़ितों ने पहले उप स्टेशन अधीक्षक (ऑपरेटिंग) को शिकायत दी, लेकिन जब कोई समाधान नहीं हुआ तो उन्होंने वाणिज्य विभाग से संपर्क किया। शिकायत के बाद विभागीय अधिकारी तुरंत काउंटर पर पहुंचे और देवेंद्र यादव से पूछताछ की, लेकिन वह अपने पक्ष में कोई उचित सफाई नहीं दे पाया।
सस्पेंड के आदेश
घटना की जानकारी वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक को दी गई, जिन्होंने तत्काल उसे ड्यूटी से हटाने और निलंबित करने के आदेश जारी किए। बाद में चारों श्रमिकों को उनके असली नोट वापस कर दिए गए और मामले की लिखित शिकायत भी ली गई।
पहले भी लग चुके हैं आरोप
रेलवे ने जीआरपी और आरपीएफ दोनों को मामले की रिपोर्ट भेजकर विस्तृत जांच का अनुरोध किया है, क्योंकि आरोपी पर पहले भी इसी तरह के आरोप लग चुके हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)