अंबाला की बेटी ने पिता के सपने को किया साकार, पंजाब ज्यूडिशियल सर्विस की परीक्षा में हासिल किया 64 वां रैंक

2/20/2024 2:17:58 PM

अंबाला (अमन कपूर): हरियाणा की बोटियां प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। वहीं, अंबाला की बेटी सिटी के हीरा नगर निवासी 24 साल की जैसमिन ने पंजाब ज्यूडिशियल सर्विस की परीक्षा में 64 वां रैंक प्राप्त किया। अंबाला शहर से 10वीं और 12वीं करने के बाद उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी के रीजनल सेंटर लुधियाना से LLB की। इसके बाद चंडीगढ़ पंजाब यूनिवर्सिटी से लॉ में मास्टर की। फिर जज बनने के सपने को पूरा करने के लिए तैयारी शुरू कर दी। वर्ष 2020 से वो लगातार तैयारी कर रही थीं। पहली बार उन्होंने हरियाणा ज्यूडिशियल सर्विस का एग्जाम दिया तो इंटरव्यू क्लियर नहीं कर पाने से सिलेक्शन नहीं हो पाया। उन्होंने उस हार को अपनी ताकत बनाते हुए कमजोरियों पर काम करते हुए तैयारी करनी शुरू की। अगले ही साल 2023 में पंजाब ज्यूडिशियल सर्विस की परीक्षा देकर 64वां रैंक प्राप्त किया।

जैसमिन बताती हैं, वे खुद और उनके पिता राजिंद्र सिंह चाहते थे कि वे ज्यूडिशियली सर्विस में जाएं। अपने पिता के सपने को साकार करने के लिए उन्होंने लॉ में अपना करियर बनाने का सोचा। जब पहली बार अटेम्प्ट नहीं कर पाई तो कुछ दिन अच्छा महसूस नहीं हुआ, लेकिन फिर उन्होंने खुद को मोटिवेट करते हुए स्ट्रेटजी बनाकर नए सिरे से तैयारी करना शुरू किया। गौरतलब है कि जैसमिन के पिता राजेंद्र सिंह बिजनेसमैन व मां रीतू सिंह गृहिणी हैं। उनका बड़ा भाई कनाडा में बिजनेसमैन है।

 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana