स्वच्छता रैंकिंग में अम्बाला स्टेशन ने हासिल किया 89वां रैंक, हरियाणा में प्रथम

10/3/2019 8:10:05 AM

अम्बाला छावनी (हरिंद्र): क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया द्वारा देश भर के रेलवे स्टेशनों पर करवाए गए स्वच्छता अभियान सर्वेक्षण में अम्बाला रेल मंडल का छावनी स्टेशन 720 रेलवे स्टेशनों में से 826.70 अंक लेकर ओवरआल रैंकिंग में 89 वें नंबर पर आया है। वहीं हरियाणा में अम्बाला छावनी स्टेशन ने अपनी पैठ बनाते हुए फस्र्ट रैंक हासिल किया है। 

गौरतलब है कि रेल प्रबंधक दिनेश चंद्र शर्मा सहित सभी रेल अधिकारियों, विशेषकर स्टेशन डायरेक्टर बी.एस. गिल की निष्ठापूर्वक व ईमानदारी कार्यशैली ने इस मुकाम तक पहुंचाने में विशेष योगदान दिया है। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर बुधवार सुबह रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा स्वच्छता अभियान सर्वेक्षण की रिपोर्ट जारी की गई।

ओवरआल रैकिंग में इस बार जहां पहला स्थान राजस्थान के जयपुर रेलवे स्टेशन को मिला है तो वहीं 10वें नंबर पर उत्तराखंड का हरिद्वार रेलवे स्टेशन आया है। कि रेलवे द्वारा पिछले साल कराई गई रैंकिंग में 407 रेलवे स्टेशनों में से 541 अंक लेकर छावनी रेलवे स्टेशन 350 वें स्थान और हरियाणा में 10 वें स्थान पर रहा था। 

Isha