Panipat : एंबिएंस कंपनी करोड़ों रुपए का काम करवा कर हुई फुर्र, पैसों के लिए चक्कर काट रहे पीड़ित

1/13/2023 11:48:59 AM

पानीपत (सचिन) : पानीपत जिले में नामी कंपनी एंबिएंस पर ठेकेदारों सप्लायरों और मजदूरों के करीब 20 करोड़ रुपये भुगतान ना करने का मामला सामने आया है जिसके खिलाफ आज करीब 20 ठेकेदारों और सप्लायर समेत अन्य भागीदारों ने पानीपत लघु सचिवालय में रोष प्रकट किया और उनके पैसे दिलवाने के लिए पानीपत जिला उपायुक्त सुशील कुमार सरवन के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। 

पीड़ितों ने बताया कि एंबिएंस नाम की कंपनी ने पानीपत के सेक्टर 36 और 37 में करीब 350 एकड़ जमीन पर एंबिएंस सिटी बनाने का किया है जिसको डिवेलप करने का काम हमने किया था, लेकिन कंपनी ने उनका पूरा भुगतान नहीं किया। ठेकेदारों ने बताया कि कंपनी काम करवाती रही, लेकिन कभी एक लाख तो कभी 2 लाख देकर आगे टालती रही। ठेकेदारों ने बताया कि जब उन्होंने बार-बार पैसे की डिमांड की तो अचानक कंपनी ने फर्म का नाम बदलकर पैसे ना देने के लिए पल्ला झाड़ लिया। नई फर्म से बातचीत करने पर धर्म के कर्मचारियों ने बताया कि हमारा आप से कोई लेना देना नहीं है आपका भुगतान एंबिएंस कंपनी द्वारा किया जाएगा तो वहीं जब एंबिएंस कंपनी के प्रशासनिक अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अपनी फर्म को किसी दूसरी फर्म को बेच दिया है।  पीड़ितों ने कहा कि अगर उनके पैसे नहीं मिले तो करीब 200 परिवार सड़क पर आ जाएंगे। उन्होंने इस मामले की कई बार शिकायत की और कंपनियों से बातचीत करने का प्रयास किया लेकिन कहीं कोई कार्रवाई नहीं हुई और ना ही उन्हें पैसे मिल रहे हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)    

Content Writer

Manisha rana